TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन, महिला अभ्यर्थियों को धकेलती नजर आई पुलिस
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया। यह मार्च पटना कॉलेज से शुरू होकर खजांची रोड, खेतान मार्केट, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।....

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया। यह मार्च पटना कॉलेज से शुरू होकर खजांची रोड, खेतान मार्केट, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। कई कैंडिडेट्स को पुलिस ने खींचकर गाड़ियों में बिठाया, वहीं महिला अभ्यर्थियों को पुलिस धकेलती नजर आई।
पुलिस हमें सड़क पर दौड़ा रही है- टीआरथ्री कैंडिडेट
वहीं प्रदर्शन में शामिल भागलपुर की कैंडिडेट स्वाति कुमारी ने कहा कि, हमारा रिजल्ट रोक कर रखा गया है। पुलिस हमें सड़क पर दौड़ा रही है। बिहार सरकार महिला संवाद का ढोंग करती है। सरकार कहती है कि, बेटी को पढ़ाते हैं और यही सरकार बेटी को सड़क पर दौड़ाती भी है। महिलाओं पर लाठीचार्ज करवाती है। हमलोग 6 महीने से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
बता दें कि कैंडिडेट की मांग है कि TRE-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 66 हजार रिजल्ट आया। इसमें करीब 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है। वह जॉइन तो एक ही जगह करेंगे। अब उन जगहों पर जो लोग कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं। विभाग उनकी बहाली करे। प्रदर्शन के दौरान 8 कैंडिडेट्स को डिटेन किया गया है।