पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में भोजपुर पहुंचे RJD सुप्रीमो; लालू यादव के वेलकम में लौंडा डांस,सेल्फी लेने की मची होड़

भोजपुर जिले में शनिवार को पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे।लालू प्रसाद के आगमन पर माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा नजर आया। उनका स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया—बैंड-बाजों की धुन पर किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए और ‘लौंडा डांस’ की धूम मच गई।पुण्यतिथि समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लालू प्रसाद यादव के आगमन के साथ ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला...

पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि में भोजपुर पहुंचे RJD सुप्रीमो; लालू यादव के वेलकम में लौंडा डांस,सेल्फी लेने की मची होड़

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच भोजपुर में शनिवार का दिन पूरी तरह से आरजेडी रंग में रंगा रहा। दरअसल, पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वागत किसी दावत या मेले से कम नहीं था।जैसे ही लालू यादव अगिआंव गांव पहुंचे, जहां लौंडा डांस के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान वहां बैंड बाजों के साथ किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए।दरअसल, लालू शनिवार को जिले के अगिआंव गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने हवन-पूजन में भाग लिया।

 दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
बता दें कि वहां पहुंचकर लालू यादव ने हवन कुंड में आहुति देकर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुण्यतिथि के मौके पर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।लालू यादव के स्वागत में परंपरागत गोंड नृत्य और लौंडा डांस का विशेष प्रबंध किया गया। ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लौंडा नाच के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।लालू यादव जब अगिआंव गांव पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोग लालू की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। वहां मौजूद लोगों के बीच सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

राबड़ी आवास पर लौंडा डांस
बता दें कि लालू यादव ने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव के योगदान को याद किया और उन्हें सामाजिक न्याय का सच्चा सिपाही बताया। लालू ने कहा, 'भुनेश्वर सिंह यादव संघर्षशील एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व थे।'गौरतलब हो कि 19 सितंबर 2023 को राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ लौंडा डांस का आनंद लिया। उनके साथ-साथ उनके मित्र और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता लौंडा डांस देखते नजर आए थे।