तेज प्रताप ने अनुष्का के भाई को बताया "जयचंद", बोले-जिसको फरियाना है वो..हमसे मुकाबला करे,तेजस्वी को चेताया-सावधान रहें
बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। जिस अनुष्का यादव वाली वायरल तस्वीर की वजह से तेज प्रताप को घर और आरजेडी संगठन से दूरी झेलनी पड़ी थी, अब उसी मुद्दे पर उन्होंने विस्फोटक खुलासा किया है।पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा बयान देते हुए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को सीधे-सीधे “जयचंद” करार दिया....

बिहार की सियासत में एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। जिस अनुष्का यादव वाली वायरल तस्वीर की वजह से तेज प्रताप को घर और आरजेडी संगठन से दूरी झेलनी पड़ी थी, अब उसी मुद्दे पर उन्होंने विस्फोटक खुलासा किया है।पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा बयान देते हुए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को सीधे-सीधे “जयचंद” करार दिया है।
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा, 'आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।'इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।'हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फरियाना है वो मैदान में आकर हमसे मुकाबला करे।'
हम उसका नाम तक लेना नहीं चाहते
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि 'आकाश यादव ने इन फोटों को मिल जुल कर वायरल किया। हम चुनौती देते हैं कि ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे।' वहीं न्याय दिलाने वाली बात पर कहा कि 'वो हमें क्या न्याय दिलाएगा। जयचंदों के साथ शामिल होकर उसने हमें बदनाम किया। हम उसका (आकाश यादव) का नाम तक लेना नहीं चाहते। ये लोग नकली तस्वीरें डाल कर भी बदनाम कर सकता है।'
मुझे फंसाने का काम किया गया
बता दें कि पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, ये सब जयचंद हैं। मेरी फोटो को वायरल कर, मुझे फंसाने का काम किया गया। ये लोग मुझे बदनाम करने का काम करते हैं।ये लोग देख रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमारे पंख काटना चाहता है। हम उन्हें चुनौती देना चाहते हैं कि ज्यादा दिन आप बच नहीं पाएंगे।मेरी तस्वीर वायरल किया है, मेरी ईमेज को डैमेज करने के लिए कई नकली फोटो भी वायरल की गई, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं। अपनी टीम तेज प्रताप को मजबूत करेंगे। पूरे बिहार में हम घूमने का काम करेंगे।
छोटे भाई तेजस्वी को नसीहत
इतना ही नहीं आरजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी से भी जयचंदों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने X पर 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।'