बिहार चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा में बदलाव, गृह विभाग ने लिया फैसला,पप्पू यादव की सुरक्षा घटाई, दिलीप जायसवाल को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी प्रमुख दल अपनी चुनावी रणनीति और तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले दो नेताओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है।नीतीश सरकार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है। इस साल 10 अगस्त को उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। पहले उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।वहीं, आपराधिक खतरों और थ्रेट असेस्मेंट रिपोर्ट के आधार,,,...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी प्रमुख दल अपनी चुनावी रणनीति और तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले दो नेताओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है।नीतीश सरकार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है। इस साल 10 अगस्त को उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। पहले उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।वहीं, आपराधिक खतरों और थ्रेट असेस्मेंट रिपोर्ट के आधार पर डॉ. दिलीप जायसवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।
गृह विभाग ने कई नेताओं की सुरक्षा बदली थी
बता दें कि गृह विभाग ने यह फैसला राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर लिया है। बताया जा रहा है कि चुनावी दौरों के दौरान संभावित खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।गौरतलब हो कि बीते अगस्त में गृह विभाग ने कई नेताओं की सुरक्षा बदली थी। उस समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जेड प्लस, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड, पप्पू यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार और विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस, जबकि एमएलसी नीरज कुमार को वाई श्रेणी मिली थी। मालूम हो कि वाई प्लस श्रेणी में वीआईपी की सुरक्षा में 11 लोग होते हैं, जिनमें पुलिस के साथ दो-चार कमांडो शामिल होते हैं। वहीं, वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं।