मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP,प्रशांत किशोर की जन सुराज में हुए शामिल; लड़ सकते हैं चनपटिया से चुनाव

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सोमवार (आज) प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया। पटना के बापू सभागार में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।मनीष कश्यप ने 7 जून को एक फेसबुक लाइव के जरिए BJP छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने महज डेढ़ साल पहले, 25 अप्रैल 2024 को बीजेपी की सदस्यता ली थी। अब वे बिहार की राजनीति में नई पारी की शुरुआत जन सुराज के साथ करने...

मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP,प्रशांत किशोर की जन सुराज में हुए शामिल; लड़ सकते हैं चनपटिया से चुनाव

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सोमवार (आज) प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया। पटना के बापू सभागार में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।मनीष कश्यप ने 7 जून को एक फेसबुक लाइव के जरिए BJP छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने महज डेढ़ साल पहले, 25 अप्रैल 2024 को बीजेपी की सदस्यता ली थी। अब वे बिहार की राजनीति में नई पारी की शुरुआत जन सुराज के साथ करने जा रहे हैं।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- इससे पहले मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 7 को बापू सभागार।उन्होंने आगे लिखा, 'बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम। सूत्रों के मुताबिक मनीष कश्यप को जन सुराज से चनपटिया विधानसभा सीट पर टिकट मिल सकता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेतिया और मोतिहारी से लगभग 500 समर्थक पटना पहुंचेंगे।