पटना में 9 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा चक्का जाम, SIR के खिलाफ सड़क पर उतरेगा विपक्ष

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर सियासी संग्राम का केंद्र बनने जा रही है। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है। इस जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे, जो इसी दिन पटना पहुंचेंगे। यह उनका पांच महीनों में सातवां बिहार दौरा होगा।बिहार में 24 जून से SIR प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया...

पटना में 9 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा चक्का जाम, SIR के खिलाफ सड़क पर उतरेगा विपक्ष
Rahul Gandhi

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर सियासी संग्राम का केंद्र बनने जा रही है। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है। इस जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे, जो इसी दिन पटना पहुंचेंगे। यह उनका पांच महीनों में सातवां बिहार दौरा होगा।बिहार में 24 जून से SIR प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाताओं को फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। वहीं केवल 11 विशेष दस्तावेजों को ही पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। महागठबंधन का आरोप है कि यह दलित, महादलित, गरीब और प्रवासी तबकों के मताधिकार पर सीधा हमला है।

विपक्ष का आरोप - लोकतंत्र पर प्रहार
कांग्रेस, राजद और वामदलों ने इस प्रक्रिया को जनविरोधी और पक्षपातपूर्ण करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि“यह सिर्फ चक्का जाम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है।”राहुल गांधी के आगमन और चक्का जाम को देखते हुए पटना प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस बल, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा प्लान तैयार करने का आदेश मिला है। जाम के दौरान राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप रहने की आशंका है।राजद सांसद मनोज झा की ओर से SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इससे पहले विपक्षी दलों ने राज्य निर्वाचन आयोग से इस प्रक्रिया पर रोक की मांग की थी।  लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंच गया है।

चक्का जाम में शामिल होने की घोषणा 
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी वोटर लिस्ट अपडेशन को लेकर प्रक्रिया को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति को धार देंगे। कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से इस आंदोलन में भागीदारी की पुष्टि की है। राजद और वाम दलों ने भी चक्का जाम में शामिल होने की घोषणा की है। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले जातीय जनगणना, छात्र आंदोलन, और महागठबंधन की रणनीति बैठक में भाग लेने आ चुके हैं।वहीं  अब वे SIR के खिलाफ विपक्ष के ‘जन आंदोलन’ को नेतृत्व देने जा रहे हैं।वहीं विपक्ष का आरोप है कि इससे प्रवासी, दलित, महादलित और गरीब तबके अपने वोट से वंचित हो सकते हैं।