NDA बैठक में हंगामा: सीएम नीतीश के सामने विजय सिन्हा और अशोक चौधरी में तीखी बहस, ग्लोबल टेंडरिंग और नल जल योजना पर उठे सवाल
बिहार के सियासी गलियारे में सोमवार को उस वक्त हलचल मच गई जब NDA विधायक दल की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई। बैठक में हुए इस टकराव ने न केवल गठबंधन के भीतर दरार को उजागर किया, बल्कि सरकार की योजनाओं और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए।दरअसल, ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे नाराज़ विजय सिन्हा ने मंत्री अशोक चौधरी से खुलकर नाराजगी जताई। बैठक के बीच ही दोनों ...

बिहार के सियासी गलियारे में सोमवार को उस वक्त हलचल मच गई जब NDA विधायक दल की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई। बैठक में हुए इस टकराव ने न केवल गठबंधन के भीतर दरार को उजागर किया, बल्कि सरकार की योजनाओं और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए।दरअसल, ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे नाराज़ विजय सिन्हा ने मंत्री अशोक चौधरी से खुलकर नाराजगी जताई। बैठक के बीच ही दोनों नेताओं के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई, जिससे माहौल गर्मा गया।
नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुआ विवाद
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन सिर्फ एक सहयोगी नहीं, बल्कि सभी सहयोगियों को करना होगा। इस दौरान विजय सिन्हा ने NDA की बैठक में प्रहलाद यादव का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्रहलाद यादव ने सरकार बनाने में समर्थन दिया था और इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं को पहले से थी।ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडरिंग को लेकर भी विधायकों ने नाराजगी जताई। बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कई विधायकों ने ग्लोबल टेंडरिंग पर अशोक चौधरी से असहमति व्यक्त की। विधायकों का कहना था कि ग्लोबल टेंडरिंग से चुनाव में नुकसान हो रहा है। NDA के विधायकों ने नल जल योजना को लेकर भी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जहां NDA के सभी घटक दलों के नेता और विधायक मौजूद थे। हालांकि सीएम नीतीश ने बैठक में विवाद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई।