तेजप्रताप यादव के बदले तेवर: बोले- CM के बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए, पत्रकारों ने पूछा- सरकार किसकी बनेगी, कहा-देखिए किसकी बनती है

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विधानसभा पहुंचे और मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की।जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राबड़ी देवी द्वारा निशांत कुमार को CM बनाए जाने की सलाह पर वे क्या सोचते हैं, तो तेजप्रताप ने कहा-मां ने उन्हें लेकर जो बयान दिया है वो सही है। CM के बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए।इसके बाद तेजप्रताप....

तेजप्रताप यादव के बदले तेवर: बोले- CM के बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए, पत्रकारों ने पूछा- सरकार किसकी बनेगी, कहा-देखिए किसकी बनती है

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विधानसभा पहुंचे और मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की।जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राबड़ी देवी द्वारा निशांत कुमार को CM बनाए जाने की सलाह पर वे क्या सोचते हैं, तो तेजप्रताप ने कहा-मां ने उन्हें लेकर जो बयान दिया है वो सही है। CM के बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए।इसके बाद तेजप्रताप से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि सरकार किसकी बन रही है। उन्होंने कहा कि देखिए किसकी बनती है।बता दें कि पहले तेजप्रताप इस सवाल के जवाब में कहते थे- तेजस्वी की ही बनेगी।

 6 साल के लिए निकाले गए
बता दें कि तेजप्रताप ने इससे पहले ऐसा बयान कभी नहीं दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने न केवल राबड़ी देवी का समर्थन किया, बल्कि राजनीतिक उत्तराधिकार पर एक नया विमर्श भी छेड़ दिया। जानकारी के लिए बता दें कि RJD से 6 साल के लिए निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपना नया पेज लॉन्च किया है। पेज का नाम- टीम तेजप्रताप यादव है ,इसके कवर इमेज पर लिखा है, 'जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप।'

कवर इमेज पर लालू -राबड़ी देवी की फोटो 
वहीं कवर इमेज पर लालू यादव और राबड़ी देवी की फोटो भी लगी है। अपने नए पेज का स्क्रीन शॉर्ट X पर शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लोगों से फॉलो करने की अपील की है।तेजप्रताप के नए पेज के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी एक नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।