बिहार में.... नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी, जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, बोले-अंतिम सांस तक रहूंगा मोदी जी के साथ
बिहार की सियासत में उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक अहम बयान देकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और अंतिम समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं.....

बिहार की सियासत में उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक अहम बयान देकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और अंतिम समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे।
मांझी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जीतन राम मांझी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा "मैं जीतन राम मांझी, अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहूंगा।"उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी की नाराजगी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी हुई थीं। मांझी ने सिर्फ समर्थन का ऐलान ही नहीं किया, बल्कि बिहार की राजनीतिक तस्वीर को स्पष्ट करते हुए एक नया नारा भी दिया "बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी।"
लगभग 15 सीटों की मांग पर अड़े थे
इस नारे के जरिए उन्होंने साफ कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हैं और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के पक्षधर हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मांझी का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और HAM के बीच सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, मांझी लगभग 15 सीटों की मांग पर अड़े थे और इसको लेकर भाजपा नेतृत्व के साथ लगातार बातचीत चल रही थी।अब जब मांझी ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी और नीतीश कुमार के प्रति समर्थन जताया है, तो यह माना जा रहा है कि NDA अब एकजुट होकर आगामी चुनावी मैदान में उतरेगा।HAM प्रमुख जीतन राम मांझी का यह बयान न केवल एनडीए की एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि बिहार चुनाव की रणनीतिक दिशा को भी नया मोड़ देता है। आने वाले दिनों में सीटों की औपचारिक घोषणा के साथ गठबंधन की पूरी तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।