अपराध पर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- बीजेपी के "विजयी सम्राट" बिहार में खून की नदियाँ बहा रहे हैं
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी तरह नाकाम है। तेजस्वी यादव ने लिखा है-बेसुध और थके-हारे मुख्यमंत्री की अगुवाई में बीजेपी के ‘विजयी सम्राट’ अब बिहार में खून की नदियाँ बहा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत और बीमार अवस्था में हैं और सत्ता संरक्षित........

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी तरह नाकाम है। तेजस्वी यादव ने लिखा है-बेसुध और थके-हारे मुख्यमंत्री की अगुवाई में बीजेपी के ‘विजयी सम्राट’ अब बिहार में खून की नदियाँ बहा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत और बीमार अवस्था में हैं और सत्ता संरक्षित अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। अब अपराधी सीधे घरों में घुसकर हत्याएं कर रहे हैं।”
तेजस्वी का “क्राइम बुलेटिन”
तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में राज्यभर में हुई हत्याओं की एक लंबी सूची साझा की और इसे “क्राइम बुलेटिन” बताया। उन्होंने कहा कि जनता भय और दहशत के साए में जी रही है, जबकि सरकार केवल अपराध नियंत्रित करने के खोखले दावे कर रही है।तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब अपराधी दिनदहाड़े हत्याएं कर रहे हैं, तब सरकार किस आधार पर कानून-व्यवस्था को मजबूत बताती है।
पटना में भाई-बहन की निर्मम हत्या
नेता प्रतिपक्ष द्वारा साझा किए गए तथ्यों के अनुसार, पटना में भाई-बहन की निर्मम हत्या, मधेपुरा में एक युवक की हत्या और कटिहार में किसान की हत्या जैसी वारदातों से लोग स्तब्ध हैं। समस्तीपुर में एक महिला की हत्या, बांका और बेगूसराय में युवकों को अगवा कर गोली मार देने की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भभुआ में युवक को ईंट-पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं सिवान में 25 वर्षीय युवक का गला रेत दिया गया।
डिलीवरी बॉय को घर में घुसकर गोली मारी गई
इसके अलावा, पटना में डिलीवरी बॉय को घर में घुसकर गोली मारी गई, गोपालगंज और मोतिहारी जिलों में बदमाशों ने घर में घुसकर हत्याएं कर दीं। गोपालगंज में ही एक माफिया ने एक्साइज कांस्टेबल को भी अपना निशाना बना लिया। पटना के बाढ़ इलाके में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीतामढ़ी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पटना में दिनदहाड़े 19 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।