शंकराचार्य का बड़ा बयान: नीतीश को राजनीति से हटने का संदेश, पीएम मोदी पर तंज

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का माहौल गरमाता जा रहा है। इसी बीच शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार में सराहनीय कार्य किया है, लेकिन अब उन्हें सक्रिय राजनीति से हटकर युवाओं को नेतृत्व का मौका देना चाहिए.....

शंकराचार्य का बड़ा बयान: नीतीश को राजनीति से हटने का संदेश, पीएम मोदी पर तंज

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का माहौल गरमाता जा रहा है। इसी बीच शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार में सराहनीय कार्य किया है, लेकिन अब उन्हें सक्रिय राजनीति से हटकर युवाओं को नेतृत्व का मौका देना चाहिए।

नीतीश कुमार अब वृद्ध हो चुके हैं -शंकराचार्य 
डेहरी ऑन सोन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शंकराचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के लिए जो किया, वह काबिले-तारीफ है, लेकिन अब वे वृद्ध हो चुके हैं और राजनीति से संयमपूर्वक संन्यास लेना ही उचित होगा। उनका कहना था कि यदि राजनीति में युवाओं का नेतृत्व नहीं बढ़ेगा तो लोकतंत्र का संतुलन बिगड़ जाएगा। बता दें कि यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की भूमिका और उनकी अगली रणनीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक ओर जहां महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमों में सीटों की रणनीति तय हो रही है, वहीं शंकराचार्य का यह बयान चुनावी चर्चाओं को और तेज कर सकता है।

उनका बयान राजनीतिक आलोचना नहीं
शंकराचार्य ने यह भी साफ किया कि उनका बयान राजनीतिक आलोचना नहीं, बल्कि समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नेताओं को मार्गदर्शक बनना चाहिए और बागडोर युवाओं को सौंप देनी चाहिए।इन दिनों शंकराचार्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और गौ सेवा व गौ संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को वही नेताओं का समर्थन करना चाहिए जो गौ माता की रक्षा और सम्मान की बात करते हैं, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

 पीएम मोदी पर तंज
वहीं जब पत्रकारों ने शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद से सवाल किया कि आजकल राजनीति में गाली देना ट्रेंड बन गया है और हाल ही में तेजस्वी यादव की एक सभा में पीएम मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ, तो उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया। शंकराचार्य ने कहा किसी की मां या बहन सबकी मां बहन होती हैं। किसी को गाली देना केवल खुद पर ही चला जाता है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल होता है, तो उनके आंखों से आंसू निकल आते हैं, लेकिन गौ माता को काटकर उसकी बोटी-बोटी बेच दिया जाता है, तब कोई आंसू नहीं आता। शंकराचार्य ने सवाल किया गौ माता उनकी माता नहीं है क्या? यदि होती, तो निश्चित रूप से वे रोते। यह समझ में नहीं आता कि यह सब कैसे सहन किया जाता है।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट