CM नीतीश का बड़ा कदम: महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को मिला 10-10 हजार का लाभ, 1000 करोड़ की DBT ट्रांसफर
बिहार सरकार ने आज राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा संदेश देते हुए महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के जरिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की यह बड़ी राशि ट्रांसफर की। चुनाव से पहले घोषित यह योजना एक बार फिर राज्य की राजनीति....
बिहार सरकार ने आज राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा संदेश देते हुए महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के जरिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की यह बड़ी राशि ट्रांसफर की। चुनाव से पहले घोषित यह योजना एक बार फिर राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गई है।
ग्रामीण महिलाओं को ज्यादा लाभ
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन महिलाओं के खाते में आज राशि गई है, उनमें 9.50 लाख ग्रामीण महिलाएं, 50 हजार शहरी महिलाएं शामिल हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इस चरण के भुगतान की पूरी तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी।सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक 1.40 करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का लाभ मिल चुका है। सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि 14 दिसंबर तक आवेदन करने वाली हर पात्र महिला के खाते में यह राशि पहुंचा दी जाएगी।
बिहार सरकार की एक अहम पहल
महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रारंभिक पूंजी देना है। योजना के दो चरण हैं। पहला चरण: 10,000 रुपये की शुरुआती सहायता। दूसरा चरण: रोजगार शुरू होने और मूल्यांकन के बाद 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद।सरकार का दावा है कि इस योजना से लाखों महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।बता दें कि यह योजना बिहार सरकार की एक अहम पहल साबित हो रही है, जिसके तहत राज्य की रजिस्टर्ड महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता दी जाती है। ताकि वे अपना छोटा व्यवसाय या आजीविका का साधन शुरू कर सकें।













