पटना में ‘रोमियो’ पर अब लगाम: बिहार पुलिस बनाएगी विशेष स्क्वाड, 2000 स्कूटी पर तैनात रहेंगे जवान

पटना: स्कूल–कॉलेज के बाहर उत्पात मचाने और छेड़खानी करने वालों पर अब सख्ती से नकेल कसी जाएगी। बिहार पुलिस प्रशासन ने ऐसे मनचलों के खिलाफ एक विशेष पुलिस स्क्वाड बनाने का निर्णय लिया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि इस पर सहमति मिल चुकी है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।डीजीपी ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के बाहर किसी भी....

पटना में ‘रोमियो’ पर अब लगाम: बिहार पुलिस बनाएगी विशेष स्क्वाड, 2000 स्कूटी पर तैनात रहेंगे जवान

पटना: स्कूल–कॉलेज के बाहर उत्पात मचाने और छेड़खानी करने वालों पर अब सख्ती से नकेल कसी जाएगी। बिहार पुलिस प्रशासन ने ऐसे मनचलों के खिलाफ एक विशेष पुलिस स्क्वाड बनाने का निर्णय लिया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि इस पर सहमति मिल चुकी है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।डीजीपी ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के बाहर किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग 2000 नई स्कूटियों की खरीद कर रहा है। इन स्कूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों का एकमात्र काम होगा—शैक्षणिक संस्थानों के आसपास निगरानी रखना और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करना।

अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा
डीजीपी विनय कुमार ने यह भी कहा कि समीक्षा बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में माफियाओं का राज खत्म करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है।सरकार ने राज्य के करीब 400 माफियाओं की सूची तैयार कर ली है, जिसमें 400 माफियाओं में भू माफिया,बालू माफिया और इनमें बड़े अपराधी लोग हैं।यह पूरी सूची न्यायालय को सौंप दी गई है। कोर्ट से आदेश मिलते ही इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

 जल्द होगी बड़ी कार्रवाई
डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा 1208 लोगों की एक और सूची तैयार की जा रही है जिनमें भू-माफिया, अपराधी और बालू-माफिया शामिल हैं। इनके सभी कागजात भी न्यायालय को सौंपे जाएंगे, और आदेश मिलते ही इनकी संपत्ति जब्त करने की कारवाई की जाएगी।दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराध का खत्मा करना ही पुलिस का मुख्य लक्ष्य रहेगा।