सदन में स्मार्ट मीटर को लेकर संग्राम, राजद और वामदल का प्रदर्शन

सदन में स्मार्ट मीटर को लेकर संग्राम, राजद और वामदल का प्रदर्शन

PATNA : स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर आज बिहार विधनसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के द्वारा हंगामा किया गया. राष्ट्रीय जनता दल और इसके सहयोगी दल कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने सदन के बाहर पोस्टर आदि लेकर स्मार्ट मीटर का विरोध किया. विपक्षी विधायकों का कहना है कि, सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है.

 

इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सदन से निकलने के बाद कहा कि, स्मार्ट मीटर जनता को मार रही है और उनकी जेब को खाली कर रही है. हम लोगों ने पहले ही स्मार्ट मीटर का विरोध किया, अब इसका विरोध और भी ज्यादा तेज होगा. वही, भाई वीरेंद्र ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, स्मार्ट मीटर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बड़ी डील हुई है और इसी डील के तहत स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. भाई वीरेन्द में स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

 

वही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के विधायकों के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर किया जा रहे. प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, यह लोग खत्म होने वाले हैं. हमारी सरकार स्मार्ट मीटर लाकर लोगों को सस्ते दामों पर बिजली दे रही है. लोगों के बिजली बिल भी आज कम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, स्मार्ट मीटर किसी भी हालत में सरकार नहीं हटाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU