सदन में भड़के मंत्री दिलीप जायसवाल, कहा - सुधर जाइए नहीं तो सुधार देंगे
PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के अख्तरुल इमान ने विधानसभा में जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर सवाल किया. इस दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मेरा मुंह मत खोलवाइए कि, इस विभाग के इस हाल के कौन जिम्मेदार है. मुझे इस विभाग का मंत्री बनने में थोड़ी देरी हुई. इसलिए देर से कार्रवाई हुई. दोषियों को एक महीना में सजा मिल जाएगा. वहीं इस दौरान दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, अधिकारी सुधार जाएं नहीं तो उनको सुधार दिया.
विपक्ष के अखतरुल ईमान कहा कि, बिहार में भूमि विवाद के कारण कई बड़ी घटनाएं हो जारी है. बिहार में जमीन म्यूटेशन का काम मात्र 15 फीसदी हो रहा है. जमीन म्यूटेशन के लिए करीब-करीब 15 से 20 हजार से अधिक रिश्वत लिया जाता है. CO-DCLR तय समय पर जमीन म्यूटेशन और जमीन से जुड़े कार्यों का निष्पादन नहीं कर रहे हैं.
इस सवाल पर जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मैं काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा हूं. बिहार के अंचलाधिकारी और उनके समकक्ष 180 पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 149 सीओ का वेतन रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि, अधिकारी या तो खुद सुधर जाएं या फिर उनको सुधार देंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU