जमीन सर्वे को लेकर बिहार में नियमों में होगा बदलाव, मंत्री दिलीप जायसवाल बोले 13 तरह की मिलेगी छूट
PATNA : बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. हालांकि, विपक्ष की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. इस काम में कागजातों को तैयार करने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. कई जगह तो जमीन सर्वे करने गए अधिकारियों को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इसके चलते अब सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करने जा रही है.
इस बात की जानकारी बिहार के भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि, पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन की अंतिम 30 नवंबर दी गई है, लेकिन सरकार इस स्थिति को बढ़ाने पर विचार कर रही है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि, सरकार जमीन सर्वे में कुल 13 तरह की छूट देने जा रही है. इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार के लोगों को भूमि सर्वेक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. सर्वे का काम जनता के अनुसार होगा जनता को दिक्कत देकर सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा. 30 नवंबर तक उनको पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना था. उसके बाद एक साल तक सुनवाई अपील करनी थी, लेकिन जनता के दिक्कत को देखते हुए सरकार इस पर विचार करेगी.
इसके आगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश है कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम हो रहा है. इसके पूरा होने के बाद अपराध में कमी आएगी, क्योंकि बिहार में सबसे ज्यादा अपराध जमीन के मामलों को लेकर होता है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU