पटना के ट्रैफिक एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में चलाए जायेंगे विशेष जांच अभियान, नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं!
PATNA : अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि अब राजधानी पटना के ट्रैफिक एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान शुरू होने जा रहा है, इस अभियान के दौरान डिजाइनर नंबर प्लेट, निजी वाहनों पर लाइट-हूटर, काले शीशे लगाने वाली वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा,
इन दिनों राजधानी पटना में लगातार वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने का शिकायत विभाग को मिल रहा था. इसके बाद राजधानी पटना में ट्रैफिक एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस अभियान के दौरान डिजाइनर नंबर प्लेट, निजी वाहनों पर लाइट-हूटर, काले शीशे वाली गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर होंगी.
ऐसा नहीं की ये जांच सिर्फ निजी वाहनों के लिए है ये ऑटो, ई-रिक्शा प्रेशर हॉर्न लगी गाड़ियों की भी धर पकड़ होगी. वही, प्रदूषण सर्टिफिकेट की भी जांच होगी और जिन वाहन मालिकों के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं होगा, उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. इस अभियान का नेतृत्व अलग-अलग अधिकारियों को दिया गया है. जैसे कि सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी 1, मंगलवार को खुद ट्रैफिक एसपी, बुधवार को डीएसपी 2, गरुवार को डीएसपी 3, शुक्रवार को डीएसपी 5 और शनिवार को डीएसपी 4 सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करेंगे. इसमें हर दिन अलग-अलग यातायात नियमों को लेकर जांच अभियान चलाया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU