महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल : बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल : बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

PATNA : बिहार में आज महागठबंधन के तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन सीट शेयरिंग के बारे में पत्रकारों को बताया. जिसमे RJD 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5 सीटों  पर चुनाव लड़ेगी.  इस पूरे प्रकरण में पप्पू यादव का पत्ता कट चुका है. क्योंकि पूर्णिया मधेपुरा ये दोनों सीट  RJDके पाले में गया है. 

आपको बता दे, बिहार में कांग्रेस 9सीटों पर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएगी. जिसमें  कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सासाराम, समस्तीपुर, महाराजगंज लोकसभा सीट शामिल है वहीं, पूर्णिया और सुपौल सीट को लेकर जो चर्चा चल रही थी वो भी खत्म हो गया है, ये दोनों सीट राजद के खाते में गई है मतलब साफ़ है कि पप्पू यादव का पत्ता साफ़ हो चूका है क्योंकि सुपौल सीट भी कांग्रेस के खाते में नहीं गई है, ऐसे में पप्पू यादव यहां से भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और तो और मधेपुरा सीट भी कांग्रेस के खाते में नहीं आई है.

वहीं, बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली राजद 26 लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में हैं. राजद इस दफे गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बाल्मीकि नगर,पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान,गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ेगी. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU