पटना में ऑटो और ई-रिक्शा में लगेंगे QR कोड, जानिए ट्रैफिक की नई व्यवस्था?
PATNA : राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त, व्यवस्थित और जाम मुक्त करने के लिए नई व्यवस्था लागू विभाग के द्वारा की जा रही है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर ऑटो और ई-रिक्शा परिचालन के लिए नीति निर्धारण हो रहा है. राजधानी में तीन रंग के जोन बनाए जाएंगे और इन वाहनों को अपने जोन के अनुसार ही चलने की अनुमति होगी.
आपको बता दे, अप्रैल से जोन के अनुसार ही राजधानी में ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे. नई व्यवस्था के तहत नीले, हरे और पीले रंग का जोन बनाया जाएगा. जोन के अनुसार तय रूटों पर ही ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति होगी. राजधानी में इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इन गाड़ियों पर क्यू आर कोड भी अंकित रहेगा.
इस नई नीति को नगर निगम क्षेत्र के अलावा फुलवारीशरीफ, दानापुर, और खगौल नगर परिषदों में भी लागू किया जाएगा. इसके तहत इन क्षेत्रों में लगभग 25,000 ऑटो और 10,000 ई-रिक्शा को जोन आधारित संचालन की अनुमति दी जाएगी. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत कार्यों जैसे बच्चों को स्कूल छोड़ने या अस्पताल जाने के लिए चालकों को सभी जोनों में जाने की छूट दी जाएगी. हालांकि, इस दौरान ओन का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा और वे रास्ते में सवारियां नहीं उठा सकेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU