शराबबंदी वाले बिहार में दारू पार्टी, काजू-किशमिश के साथ वनकर्मी ले रहे हैं शराब का लुफ्त
SHRAB PARTY JAMUI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है शराब बेचना या शराब पीना यहां अपराध है. लेकिन इसके बावजूद भी यहां शराब पार्टी लगातार चलते ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के जमुई से सामने आया है. जहां दफ्तर में बैठकर दारू पार्टी की जा रही है. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है. लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, शराब की बोतल रखी है कुछ लोग वहां बैठे हैं. चखना में काजू और किशमिश रखा है और शराब पार्टी चल रही है.
यह वीडियो बिहार के जमुई के झाझा प्रखंड के नागि नकटी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में फॉरेस्टर अनिल कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार समेत एक अन्य जवान कार्यालय में बैठकर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शराब की बोतल के साथ चखना भी दिखाई दे रही है.
इस दारू पार्टी का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो वायरल के मामले में डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा है कि वीडियो की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU