बेगूसराय में BPSC टीचर का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
BEGUSARAI : बिहार में 80 और 90 के दशक में पकड़ौआ विवाह का खूब प्रचलन था. उस वक्त कई पकड़ौआ विवाह करवाया गया लेकिन वह विवाह ज्यादा दिनों तक नहीं चला और लड़का-लड़की का जिंदगी बर्बाद होता गया. इसको लेकर पटना हाईकोर्ट में भी पकड़ौआ विवाह को मान्य नहीं बताया था. जबरदस्ती की गई शादी मान्य नहीं होगी. बंदूक की नोंक पर मांग भरना शादी नहीं कहलाएगी यानी किसी भी महिला की मांग में जबरन सिंदूर लगाना हिन्दू कानून के तहत शादी नहीं है. जब तक दूल्हा और दुल्हन पवित्र अग्नि के चारों फेरे नहीं ले या दोनों के बीच सहमति न हो, तब तक शादी वैध नहीं मानी जाएगी.
इसके बावजूद अब 2024 में फिर से बिहार के अंदर पकड़ौआ विवाह का प्रचलन शुरू हो गया. अभी हाल में ही वैशाली में इसी तरीके से एक युवक का पकड़ौआ विवाह कर दिया गया था और एक बार फिर से बिहार के बेगूसराय में एक बीपीएससी के शिक्षक की पकड़ौआ विवाह कर दी गई है. इस पकड़ौआ विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मुफस्सिल थाना के जिनेंदपुर पंचायत का है. लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी करवा दी. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि, कुछ लोग जबरन अवनीश कुमार के हाथ से लड़की की मांग भरवा रहे हैं. अवनीश रो-रोकर लोगों से गुहार लगा रहा लेकिन किसी ने उसकी एक सुनी और उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी.
हालांकि, युवती ने आरोप लगाया कि, अवनीश कुमार ने कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था. 10 दिन पूर्व भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था. यहां जब मैंने फिर से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. गुरुवार शाम अवनीश कुमार मुझसे मिलने आया था. हमलोग एक-दूसरे से बातचीत कर ही रहे थे कि, अचानक ग्रामीणों वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद एक मंदिर में जबरन करवा दी. इधर, इस मालमे में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU