राजधानी पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, दर्जन राउंड चलीं गोलियां, एक बदमाश ढेर
PATNA : राजधानी पटना के जक्कनपुर में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गया. आपको बता दें, पटना के जक्कनपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हो गया. जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. इस गोलीबारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गया.
वही, मुठभेड़ की पुष्टि STF के डीआईजी विवेकानंद ने की. उन्होंने कहा कि, पुलिस को इनपुट मिली थी कि, अपराधी वहां छिपे हैं. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें कुख्यात अजय राय नाम के अपराधी को गोली लगी. जिसके बाद उसे NMCH ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों तरफ से करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चली.
मृतक अजय राय के बारे में बताया गया कि, यह छपरा का रहने वाला है. वह बैंक डकैती के कई अपराध से संलिप्त रहा है. अजय राय के खिलाफ हरियाणा, बिहार के सारण और आरा में मामले दर्ज है. जिनमें सबसे अधिक मामले सारण में है. आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज थे. वह जेल की सजा भी कट चुका था, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से जमानत पर जेल से बाहर आया था.
STF को घटनास्थल से पिस्तौल की कई गोलियां और खोखे बरामद किए गए हैं. वहीं, इस गोलीबारी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को भी तीन गोली लगी है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU