भोजपुरी बीट्स पर झूमे ईशान किशन, इंग्लैंड की सड़कों पर दिखी देसी मस्ती,वायरल हो रहा है "बिहारी बाबू" का वीडियो
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर भले ही हैं, लेकिन इंग्लैंड की सड़कों पर उनका देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईशान इंग्लैंड की गलियों में रिक्शा की सवारी करते नजर आ रहे हैं और साथ ही जोरदार भोजपुरी गाने 'तू भंवरा से मिलल बाडू...' पर नाचते-गाते दिख रहे हैं।इस वीडियो में ईशान किशन के साथ उनके एक दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं और दोनों ...

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर भले ही हैं, लेकिन इंग्लैंड की सड़कों पर उनका देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईशान इंग्लैंड की गलियों में रिक्शा की सवारी करते नजर आ रहे हैं और साथ ही जोरदार भोजपुरी गाने 'तू भंवरा से मिलल बाडू...' पर नाचते-गाते दिख रहे हैं।इस वीडियो में ईशान किशन के साथ उनके एक दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं और दोनों मिलकर भोजपुरी बीट्स पर झूमते हैं। ईशान का यह देसी स्टाइल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) सहित तमाम प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने उन्हें 'रियल बिहारी स्टार' और 'देसी बॉय' जैसे टैग दिए हैं।
नॉटिंघमशायर से काउंटी डेब्यू,
बता दें कि ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर काउंटी क्लब की ओर से खेल रहे हैं। यह उनका काउंटी डेब्यू है और पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रन बनाकर उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया—एक स्टंपिंग और कई कैच उनके नाम रहे।नॉटिंघमशायर का अगला मैच अब डरहम के खिलाफ 4 जुलाई से होगा, जिसमें ईशान एकबार फिर जलवा दिखाते नजर आएंगे।
भोजपुरी से जुड़ाव, मातृभाषा का प्रेम
बता दें कि ईशान किशन अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल – तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मैचों में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं।वनडे क्रिकेट में वह बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी लगा चुके हैं, जो उन्हें सीमित ओवरों का एक खास बल्लेबाज बनाता है। बता दें कि बिहार के निवासी ईशान किशन का भोजपुरी संस्कृति से लगाव कोई नई बात नहीं है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन साफ बताते हैं कि वो भोजपुरी गानों और लोकसंस्कृति से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। वहीं यह वायरल वीडियो यह भी दर्शाता है कि भाषा, संगीत और मातृभूमि से जुड़ाव, इंसान को दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मिट्टी से जोड़ देता है।