नालंदा में बीच सड़क पर पति-पत्नी की फाइट, मामला जान हो जाएंगे हैरान?
NALANDA : पति पत्नी का प्रेम एक विश्वास की डोर से बंधा होता है, लेकिन अगर वह डोर टूट जाए तो उन दोनों के बीच में कुछ खास बचता नहीं है. उसके बाद उन दोनों की जगहंसाई ही होती है. जी हां, एक ऐसा ही पति-पत्नी का मामला सामने आ रहा है. जहां बिहार के नालंदा से बीच सड़क पर पति और पत्नी की लड़ाई का कथित वीडियो सामने आया है. यहां पति-पत्नी बीच सड़क काफी देर तक एक दूसरे से मारपीट और गाली-गलौज करते रहे. जिस वक्त यह सब कुछ हुआ, उस वक्त आसपास से कई लोग और वाहन गुजर रहे थे और सभी बीच सड़क यह ड्रामा देख चकित थे. अब यह दावा किया जा रहा है कि, यह कथित वीडियो नालंदा का है. खैर इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक महिला और एक पुरुष आपस में झगड़ा कर रहे हैं. दूसरे को गाली-गलौज कर रहे हैं. बीच सड़क पर पति-पत्नी के इस फाइट ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गया. इस मारपीट के दौरान पति और पत्नी दोनों ही एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे. इस मारपीट में दोनों के बीच लात-घूंसे भी चल रहे थे. हालांकि, कहां जा रहा है कि, इस मारपीट के दौरान दोनों के परिजन उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही हाथापाई पर अड़े हुए थे. पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने में आई थी, लेकिन इस दौरान महिला का पति भी वहां आ गया है. जिसके बाद भी सड़क पर दोनों के बीच में खूब ड्रामा हुआ.
यह घटना नालंदा के इस्लामपुर थाना की बताई जा रही है. महिला का नाम रश्मि देवी बताया जा रहा है. वही, पति का नाम धर्मवीर कुमार बताया जा रहा है. रश्मि ने बताया कि, 7 साल पहले उनकी शादी हुई और उनके बच्चे भी हैं. महिला का यह कहना है कि, उसके पति का किसी से अवैध संबंध है. हालांकि, पति धर्मवीर का आरोप है कि, उसकी पत्नी का गांव की ही किसी शख्स के साथ अवैध रिश्ता है. जिस प्रकार से बीच सड़क पर पति-पत्नी का ड्रामा देखने को मिला है. उससे सब लोग हैरान है. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने किसी तरह दोनों को समझा बूझकर मामला को शांत कर दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU