महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम नीतीश, कल मुंबई के लिए होंगे रवाना
PATNA : महाराष्ट्र में काफी राजनितिक उथल-पुथल के बीच 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होने जा रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल महाराष्ट्र जाएंगे. कल वह मुंबई के लिए रवाना होंगे. महाराष्ट्र के नए सीएम की शपथ समारोह में शिरकत करेंगे.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई है. भाजपा की विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया है. बैठक में भाजपा के ऑब्जर्वर और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रही. बैठक के बाद दोनों पर्यवेक्षक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मिले. उसके बाद देवेंद्र के नाम पर सहमती बनी है.
वही, CM नीतीश कुमार के साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी साथ जा सकते हैं. बता दें कि, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे. महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU