पटना में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर पलटने से खलासी की मौत, चालक फरार
राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।घटना उस समय हुई जब ईंट से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। ट्रैक्टर के पलटते ही उस पर सवार ड्राइवर और खलासी दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान ट्रैक्टर का भारी डाला खलासी के ऊपर....

राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।घटना उस समय हुई जब ईंट से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। ट्रैक्टर के पलटते ही उस पर सवार ड्राइवर और खलासी दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान ट्रैक्टर का भारी डाला खलासी के ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर भारी भीड़ और जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई और करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।इसी अफरा-तफरी के बीच ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। नदी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान धर्मेंद्र कुमार, पिता हरिलाल राय, निवासी बजरंगदल गली, कटरा बाजार, पटना सिटी के रूप में हुई है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है।नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।उन्होंने यह भी बताया कि अज्ञात मृतक खलासी की पहचान करने की कोशिश