पटना में गुंडा राज के लगे पोस्टर: मोदी-नीतीश-सम्राट की तस्वीरों के साथ 8 हत्याओं का जिक्र
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों गुंडा राज को लेकर चौक-चौराहों पर सनसनीखेज पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तस्वीरें बीचों-बीच लगाई गई हैं, जबकि चारों ओर हाल ही में हुए 8 बड़ी आपराधिक वारदातों का जिक्र किया गया है। इन घटनाओं में बड़े व्यापारियों, कारोबारियों, नर्स और शिक्षक की ह...

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों गुंडा राज को लेकर चौक-चौराहों पर सनसनीखेज पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तस्वीरें बीचों-बीच लगाई गई हैं, जबकि चारों ओर हाल ही में हुए 8 बड़ी आपराधिक वारदातों का जिक्र किया गया है। इन घटनाओं में बड़े व्यापारियों, कारोबारियों, नर्स और शिक्षक की हत्या शामिल है।
सबसे पहले मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका का नाम इस पोस्टर में लिखा हुआ है। इसके नीचे जानकारी दी गई कि पटना में 4 जुलाई को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिर मक्का कारोबारी दीपक शाह के बारे में बताया गया है जिनकी हत्या 10 जुलाई को मुजफ्फरपुर में की गई। उसके नीचे तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा के बारे में बताया गया है जिनकी रामकृष्णा नगर में 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वहीं, मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा की नर्स की हत्या की बात भी पोस्टर में लिखी गई है, जिसका 11 जुलाई को मर्डर हुआ था। वह PMCH की नर्स थी। इसके अलावा शिक्षक संतोष राय के हत्या की बात भी लिखी है, जिसे 13 जुलाई को छपरा में गोली मारा गया था। बालू कारोबारी रमाकांत यादव जिसे घर के बाहर गोली मारी गई, कारोबारी पुट्टू खान जिसे सर पर गोली मारी गई और वकील जितेंद्र मेहता, जिसकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसका भी जिक्र है। बता दें कि पोस्टरों के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और व्यवसायी, शिक्षक, वकील और स्वास्थ्यकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं।