गोपालगंज: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे वाम दल, विरोध मार्च निकाल कर जताई नाराजगी

गोपालगंज-वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा, इंसाफ मंच और संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व माले नेता अजात शत्रु द्वारा किया गया। विरोध मार्च माले कार्यालय से निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की।
नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी
दरअसल वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा माले नेता अजात शत्रु के नेतृत्व में शहर के साथ शहीद चौक, मौनिया चौक, घोष मोड, अंबेडकर चौक होते हुए पोस्टऑफिस चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की गई। साथ ही कहा कि सरकार काला कानून पारित कर हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद कर रही है।
नौजवान सरकार से रोजगार मांग रहे हैं
आज हम लोग जो सड़कों पर उतरे हैं इसके पीछे वजह यह है कि जो वक्फ संशोधन बिल लेकर केंद्र सरकार आई है, उसे किसने मांग किया था। देश के नौजवान तो सरकार से रोजगार मांग रहे हैं। हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का उस वादा का क्या हुआ। महिलाएं रसोई में जो गैस सिलेंडर इस्तेमाल करती हैं उसका दाम, पेट्रोल डीजल के दाम कब कम होंगे इसकी मांग थी।
इनके पास कोई सांप्रदायिक एजेंडा नहीं
क्योंकि राम मंदिर तो बन गया अब इनके पास कोई सांप्रदायिक एजेंडा है नहीं तो कोई ना कोई सांप्रदायिक एजेंडा ला करके इस देश के भाईचारे को खत्म करने के लिए यह हमेशा चाहते हैं कि हिंदू मुसलमान होता रहे इस देश में मंदिर मस्जिद होता रहे। अगर इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में बहुत बड़ा आंदोलन होगा, इसका विरोध सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा। संविधान बचाव संघर्ष मोर्चा संयोजक सनाउल्लाह खान ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी को लूटने वाला काला कानून लोकसभा में तब पारित कराया गया जब काली रात में पूरा देश सो रहा था।
विधानसभा के चुनाव में जनता जवाब देगी
उन्होंने कहा कि हमारी पुस्तैनी संपत्ति के आधार पर आज तक संवैधानिक मौलिक अधिकार मिला था। संवैधानिक संशोधन 1995 के सांसोधन से जो प्रवधान लाया गया, उसमें अल्पसंख्यकों के लिए आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए लाभदायक था। जिसे भाजपा सरकार छीन कर अल्पसंख्यकों के अंदर नफरत फैलाने की साजिश कर रही है। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित, विकास यादव ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार वक्फ बिल को पास की और उसके सहयोगी दलों ने इस बिल का समर्थन किया, उन्हें बिहार विधानसभा के चुनाव में जनता जवाब देगी।
गोपालगंज से संवाददाता आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट