राजधानी पटना में रामनवमी पर बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था,बुद्धमार्ग से भक्तों को लाइन में लगने की अनुमति नहीं

रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना जक्ंशन स्थित महावीर मंदीर  का पट भक्तों की सुविधा के लिए शनिवार 6 अप्रैल को रात 2 बजे से ही खोल दिया जाएगा। वहीं पटना में  रामनवमी पर  ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी । प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट जारी किया गया है। आज रात 8 बजे से 6 अप्रैल रात 11 बजे तक महावीर मंदिर की ओर वाहनों के एंट्री पर रोक रहेगी। मंदिर के आसपास मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।...

राजधानी पटना में रामनवमी पर बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था,बुद्धमार्ग से भक्तों को लाइन में लगने की अनुमति नहीं
PATNA TRAFFIC

राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्म अवसर पर भक्तिमय माहौल में रंगने को तैयार है। रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना जक्ंशन स्थित महावीर मंदीर  का पट भक्तों की सुविधा के लिए शनिवार 6 अप्रैल को रात 2 बजे से ही खोल दिया जाएगा। वहीं पटना में  रामनवमी पर  ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी । प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट जारी किया गया है। आज रात 8 बजे से 6 अप्रैल रात 11 बजे तक महावीर मंदिर की ओर वाहनों के एंट्री पर रोक रहेगी। मंदिर के आसपास मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

वाहन को चलने की अनुमति नहीं मिलेगी

बता दें कि फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, इमरजेंसी और मरीज वाहन पर यह लागू नहीं होगा।  पटना जंक्शन से आने और जाने वाले यात्रियों की एंट्री करबिगहिया साइड से होगी। कोतवाली थाने से बुद्ध मार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के ऊपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन तक जा सकेंगे। आर ब्लॉक से जीपीओ व पटना जंक्शन की तरफ किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं मिलेगी। 

डाकबंगला चौराहे से जंक्शन के बीच वाहन नहीं चलेंगे

वहीं डाकबंगला चौराहे से जंक्शन के बीच वाहन नहीं चलेंगे। पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर के पास व जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक वाहनों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। डाकबंगला होकर जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड से गोरिया टोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे। वहीं जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड से डाकबंगला तक जाएंगे। बुद्ध मार्ग में फ्लाई ओवर के नीचे से जाने वाले वाहन जीपीओ फ्लाइओवर से जाएंगे।

दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकलेंगे

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि भक्त प्रसाद एवं फूल-माला खरीदने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का इस्तेमाल करेंगे। प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले भक्त वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे। वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक जाएंगे। दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकलेंगे। वहीं बुद्धमार्ग से भक्तों को लाइन में लगने की अनुमति नहीं होगी।