वक्फ बिल के खिलाफ राजद विधायक इजहार असफी के आह्वान पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, किया विरोध प्रदर्शन
वक्फ बिल के विरोध में किशनगंज में राजद विधायक इजहार असफी के आह्वान पर 4 अप्रैल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर जुटे और विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की....

वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया है लेकिन वक्फ बिल पर सियासी महासंग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी पारा हाई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ आए दिन नए नए पोस्टर लॉच कर रहे हैं। वार पलटवार के साथ साथ विपक्ष के तरफ से विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं वक्फ बिल के विरोध में किशनगंज में राजद विधायक इजहार असफी के आह्वान पर 4 अप्रैल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर जुटे और विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बिल को वापस लेने की मांग
राजद विधायक इजहार असफी इस आक्रोश जुलुश में कभी पैदल तो कभी बाइक चलाकर प्रदर्शन करते नजर आए। उनके पोस्टर-बैनर पर वक्फ बिल वापस लो, वी रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट बिल लिखा था। विधायक ने कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की है। राजद कार्यकर्ताओ ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी तो वहीं राजद विधायक सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि दोहरी नीति अपनाना बंद करें। एक तरफ वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जालीदार टोपी पहनकर इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुसलमानों का हमदर्द बताते है।ये दोहरी नीति नहीं चलेगी।