CM हाउस के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल, टिकट कटने की साजिश का लगाया आरोप,बोले-लाठी चलाइए तब हटूंगा

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) पहुंच गए। उनका आरोप है कि पार्टी में कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उनका टिकट काटने की कोशिश कर रहे हैं।गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो मुझे चुनाव में बेटिकट करवाना चाहते हैं।  सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल ने कहा है, '....

CM हाउस के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल, टिकट कटने की साजिश का लगाया आरोप,बोले-लाठी चलाइए तब हटूंगा

‎जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) पहुंच गए। उनका आरोप है कि पार्टी में कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उनका टिकट काटने की कोशिश कर रहे हैं।गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो मुझे चुनाव में बेटिकट करवाना चाहते हैं।  सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल ने कहा है, 'लाठी चलाइए, फिर हटूंगा। ऐसे नहीं हटूंगा। मैं यहां से टिकट लेकर ही जाऊंगा। सीएम नहीं मिल रहे हैं, इसलिए मैं धरने पर बैठा हूं। मुझे रोका जा रहा है। सीएम से बात नहीं हुई है, इसलिए बात करने के लिए जा रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हूं। बड़े नेताओं से नाराज हूं, पर उनका नाम नहीं लूंगा।'

अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में
बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वे कई बार अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनका टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है, जिससे नाराज होकर वे अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और अब धरने पर बैठे हैं। गौरतलब हो कि NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग 
जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है। इस बीच सीएम नीतीश ने आज 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, आज शाम को NDA की जॉइंट पीसी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आज यानी मंगलवार को पटना आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।