बाहुबली नेता अनंत सिंह का भव्य चुनावी आगाज, थार पर सवार होकर निकले नामांकन के लिए

बिहार के चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह मंगलवार, 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।  अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नामांकन की हरी झंडी....

बाहुबली नेता अनंत सिंह का भव्य चुनावी आगाज, थार पर सवार होकर निकले नामांकन के लिए

बिहार के चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह मंगलवार, 14 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अनंत सिंह आज मोकामा सीट से नामांकन के लिए निकल चुके हैं। अनंत सिंह थार से नामांकन के लिए निकले हैं। जिस थार पर बाहुबली सवार हुए उसे धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ा। वहीं गाड़ी को 2 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

नीतीश कुमार ने इन नेताओं को भी दी मंज़ूरी
सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार ने अनंत सिंह के अलावा संतोष निराला, सुनील कुमार और सिद्धार्थ पटेल को भी चुनावी सिंबल देने की स्वीकृति दे दी है।  हालांकि पार्टी नेतृत्व की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। अनंत सिंह मंगलवार को अनुमंडलीय कार्यालय, में जाकर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं । प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सोशल मीडिया से पहले ही कर चुके हैं घोषणा
नामांकन के बाद अनंत सिंह बाढ़ अनुमंडल कार्यालय से मोकामा के बाहापर तक एक भव्य रोड शो भी करेंगे, जिसमें करीब 1000 गाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। उनकी टीम ने 25 हजार से ज्यादा समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। विशेष रूप से गुलाब जामुन जैसे मिठाइयों का इंतज़ाम भी किया गया है।अनंत सिंह ने पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने स्थानीय जनता को अपने नामांकन में शामिल होने का न्योता भी दिया है।

राजनीतिक सफर और पृष्ठभूमि
अनंत सिंह अब तक पांच बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने:1990, 2000, 2005, 2010 और 2015 में मोकामा सीट से जीत दर्ज की।2005 और 2010 में JDU के टिकट पर जीते,2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर सबको चौंकाया।2020 में उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि अपनी पत्नी नीलम देवी को टिकट दिलवाया था।अब एक बार फिर वे  2025 के विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं।