छपरा में खेसारी की दहाड़, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,बोले - आपकी सूरत और किस्मत बदल देंगे
भोजपुरी सुपरस्टार से नेता बने खेसारी लाल यादव ने बुधवार को छपरा में भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया। शहर पहुंचते ही हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों.....

भोजपुरी सुपरस्टार से नेता बने खेसारी लाल यादव ने बुधवार को छपरा में भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया। शहर पहुंचते ही हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सड़कों के दोनों किनारों के साथ-साथ मकानों की छतों से भी लोग खेसारी की एक झलक पाने को बेताब नजर आए।
सूरत और किस्मत दोनों बदल दूंगा
वहीं अपने संबोधन में खेसारी लाल यादव भावुक नजर आए। उन्होंने मंच से कहा “मैंने संघर्ष कर के अपना मुकाम बनाया है। इसलिए आम आदमी का दर्द बखूबी समझता हूं। बस एक मौका दीजिए, आपकी सूरत और किस्मत दोनों बदल दूंगा।” खेसारी ने अपने भाषण में युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव लाने का समय आ गया है, और इसके लिए नए, ईमानदार चेहरों पर भरोसा जताना होगा।
काम और ईमानदारी की राजनीति पर ज़ोर
भोजपुरी अभिनेता ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम और ईमानदारी की राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा, रोजगार और ग्रामीण विकास होंगी। बता दें कि खेसारी के रोड शो में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली। कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की, तो वहीं जगह-जगह सेल्फी लेने की होड़ भी मच गई। उनके समर्थकों का कहना है कि इस बार छपरा में खेसारी का जलवा साफ तौर पर दिख रहा है, और चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है।
वहीं राजनितिक विश्लेषकों की माने तो छपरा में खेसारी लाल यादव की एंट्री ने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है। जहां एक ओर वे अपनी स्टार पावर के जरिए लोगों से जुड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विकास और बदलाव की बात कर युवाओं में उम्मीद भी जगा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लहर वोटों में कैसे तब्दील होती है।