छठ महापर्व: पटना में तैयारियां अंतिम चरण में, 153 घाटों पर होंगे विशेष प्रबंध

बिहार की राजधानी पटना में छठ महापर्व को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पटना नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम घाटों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक हर पहलू पर बारीकी...

छठ महापर्व: पटना में तैयारियां अंतिम चरण में, 153 घाटों पर होंगे विशेष प्रबंध

‎ बिहार की राजधानी पटना में छठ महापर्व को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पटना नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम घाटों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक हर पहलू पर बारीकी से काम कर रही है। इस बार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 153 घाटों और तालाबों पर छठ व्रती अर्घ्य अर्पित करेंगे। इस आयोजन पर करीब 13.91 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

‎घाटों पर विशेष तैयारियां:

‎*घाटों का समतलीकरण (लेवलिंग) किया जा रहा है ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

‎*एप्रोच रोड (पहुंच मार्ग) बनाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु आसानी से घाट तक पहुंच सकें।

‎*बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

‎*सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) पूरी कर ली गई है।

‎*महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का भी निर्माण किया जा रहा है।

‎खतरनाक घाटों पर विशेष सावधानी:

‎वहीं नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने जानकारी दी कि खतरनाक घाटों की पहचान कर उन्हें लाल कपड़े से घेरा गया है, ताकि श्रद्धालु उन स्थानों से दूरी बनाए रखें। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कर रहा है।

‎‎अंचल का नाम घाटों की संख्या

‎पाटलिपुत्र अंचल 56

‎अजीमाबाद अंचल 27

‎पटना सिटी अंचल 26

‎बांकीपुर अंचल 26

‎नूतन राजधानी अंचल 17

‎कंकड़बाग अंचल 1

‎‎श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

‎बता दें कि नगर निगम का प्रयास है कि छठ व्रतियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण मिले। प्रशासनिक टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में हैं।