दरभंगा में गरजे योगी आदित्यनाथ: राजद-कांग्रेस को बताया "खानदानी लुटेरा", बोले- इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों — राजद और कांग्रेस — पर जमकर निशाना साधा।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “महागठबंधन के नेता खानदानी लुटेरे हैं,आप सभी लोगों ....
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों — राजद और कांग्रेस — पर जमकर निशाना साधा।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “महागठबंधन के नेता खानदानी लुटेरे हैं,आप सभी लोगों को इनसे बचना है।
इंडी गठबंधन के तीन बंदर
सभा में व्यंग्यात्मक लहजे में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू अच्छा और सच्चा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू अच्छा सुन नहीं सकता।उनका यह बयान सुनते ही मंच के नीचे मौजूद भीड़ जोरदार नारों से गूंज उठी।
योगी ने कहा कि विपक्षी दल जनता की समस्याओं और गरीबों के दर्द से बेपरवाह हैं। “इनके लिए सत्ता सिर्फ स्वार्थ का साधन है।
जनता अब सब कुछ समझ चुकी है
योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि ये तीनों वही बंदर हैं जो देश की प्रगति को देखना, सुनना और बोलना नहीं चाहते लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से विकास का डंका बजेगा। उन्होंने कहा- जो लोग बिहार को पिछड़ेपन में रखना चाहते थे, वही आज जनता को गुमराह करने में लगे हैं लेकिन अब जनता ठान चुकी है कि इस बार फिर एनडीए सरकार।
NDA को वोट देने की अपील
सभा में भारी भीड़ जुटी थी और योगी ने अपने भाषण के दौरान विकास, कानून-व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की योजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब जाति और परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी, अब विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति चलेगी।अंत में योगी आदित्यनाथ ने लोगों से NDA उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि जो मोदी के साथ है, वही देश के विकास के साथ है।













