बिहार चुनाव 2025: यूट्यूबर मनीष कश्यप 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब सोशल मीडिया से उभरे चेहरे भी मैदान में उतरने को तैयार हैं। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वे 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।मनीष कश्यप ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "धनतेरस के शुभ अवसर पर एक नया संकल्प। आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से 18 अक्टूबर को मैं मनीष कश्यप, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चनपटिया......

बिहार चुनाव 2025: यूट्यूबर मनीष कश्यप 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब सोशल मीडिया से उभरे चेहरे भी मैदान में उतरने को तैयार हैं। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वे 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।मनीष कश्यप ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "धनतेरस के शुभ अवसर पर एक नया संकल्प। आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से 18 अक्टूबर को मैं मनीष कश्यप, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरूंगा।"

कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है
उन्होंने इसे महज चुनाव नहीं, बल्कि "जनता की आवाज को विधान भवन तक पहुंचाने का संकल्प" बताया। उन्होंने अपने समर्थकों से नामांकन के मौके पर उपस्थित रहने और समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने फेसबुक पर प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि , अब तक जनसुराज की ओर से मनीष कश्यप को टिकट देने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।कुछ महीने पहले ही मनीष ने जनसुराज जॉइन की थी। 

राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट
दरअसल जनसुराज अब तक 116 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुका है, लेकिन उसमें मनीष कश्यप का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में 18 अक्टूबर को क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी।मनीष कश्यप के समर्थक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रूप से पोस्ट साझा कर रहे हैं और उन्हें चनपटिया से जीत दिलाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। उनकी लोकप्रियता खासकर युवाओं और सोशल मीडिया दर्शकों के बीच काफी मजबूत मानी जाती है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर के राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने की खूब चर्चा थी, जिस पर विराम लगा दिया गया। दरअसल, जनसुराज की तरफ से राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट दे दिया गया है।........