प्रधानमंत्री मोदी की समस्तीपुर रैली में सीएम नीतीश का लालू परिवार पर हमला, पीएम की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने दुधपुरा में रैली की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जमकर भाषण दिया। सीएम ने पीएम मोदी ...

प्रधानमंत्री मोदी की समस्तीपुर रैली में सीएम नीतीश का लालू परिवार पर हमला, पीएम की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने दुधपुरा में रैली की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जमकर भाषण दिया। सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लालू परिवार पर तीखे तंज कसे।सीएम नीतीश ने कहा कि लालू परिवार को 15 साल मौका मिला, लेकिन महिलाओं के लिए कोई काम नहीं हुआ, केवल परिवार को आगे बढ़ाया गया।

लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा...

सीएम नीतीश ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हटना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया। सीएम ने जोर देकर कहा कि उनका और एनडीए सरकार का मकसद केवल परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के विकास के लिए काम करना है।वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लिए उन्होंने कई बड़े काम किए हैं। उन्होंने 21 लाख महिलाओं को सीधे लाभ पहुँचाने का उदाहरण भी दिया। सीएम नीतीश ने लालू यादव को कहा कि उन्हें हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को सीएम बनवाए। सीएम ने कहा, यही सब न धंधा करता है। ई सब अपने परिवार के लिए काम कर रहा है। पत्नी, बेटा, बेटी यही काम कर रहा है लेकिन आप हम लोगों को देख लीजिए कोई भी परिवार के लिये काम नहीं करता।

प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील                

साथ हीं सीएम ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और लोगों से कहा कि वोट बंटाने की बजाय एनडीए को ही समर्थन दें।सीएम ने अपने भाषण में कहा, “2005 से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हमारी सरकार ने विकास और महिलाओं के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं। कर्पूरी ठाकुर इसी क्षेत्र के थे, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा हम लोग साथ रहेंगे हमें हीं वोट दीजिएगा, इधर उधर वोट मत दीजिएगा