बिहार चुनाव में भोजपुरी सितारों की जंग: रवि किशन का खेसारी लाल यादव पर हमला,कहा-सनातन के नाम पर नाम कमाया
बिहार के चुनावी माहौल में अब भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े सितारे आमने-सामने नजर आ रहे हैं।भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने राजद उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला है। रवि किशन ने कहा कि “सनातन का विरोध करने वालों ....
बिहार के चुनावी माहौल में अब भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े सितारे आमने-सामने नजर आ रहे हैं।भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने राजद उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला है। रवि किशन ने कहा कि “सनातन का विरोध करने वालों का अंत हो जायेगा।उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा “अगर छोटा भाई भी अधर्मी हो जाएगा, तो वाण जरूर चलेगा। जनता सनातन विरोधियों को माफ नहीं करेगी।”
‘सनातन के नाम पर नाम कमाया
पटना में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि उन्होंने हमेशा खेसारी लाल यादव को ‘छोटा भाई’ माना लेकिन अब वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो राम मंदिर और सीता माता के मंदिर का विरोध करते थे।उन्होंने आरोप लगाया कि “भोजपुरी इंडस्ट्री में सनातन और हिंदुत्व के नाम पर नाम कमाया, लेकिन अब वही लोग उसी सनातन की अवहेलना कर रहे हैं। जनता सब देख रही है और चुनाव में जवाब देगी।”रवि किशन ने कहा कि “जो भी एनडीए का विरोध कर हमारी आस्था पर चोट पहुंचा रहा है, जनता उसकी जमानत जब्त करा देगी।”रविकिशन आज मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचने वाले हैं जंहा वो वोट के लिए अपील करनेवाले हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में सियासी तापमान बढ़ गया है
बता दें कि खेसारी लाल यादव के राजद उम्मीदवार के रूप में छपरा से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में सियासी तापमान बढ़ गया है।रवि किशन की नाराज़गी साफ झलक रही है। उन्होंने कहा “बिहार के लोग सब जानते हैं कि पहले वो किन लोगों के साथ थे, किनके लिए प्रचार करते थे। लेकिन आज स्वार्थ में आकर विचार बदल लिया है। जनता सब याद रखती है।” बिहार की सियासत में अब भोजपुरी कलाकारों की बयानबाज़ी से माहौल और गरमा गया है।













