पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की राजनीति में एंट्री तय? बबीता मिश्रा के साथ पहुंची प्रशांत किशोर से मिलने
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। ज्योति सिंह शुक्रवार को पटना पहुंच चुकी हैं और आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात करेंगी।राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ज्योति सिंह आरा क्षेत्र की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जन सुराज कैंप के अंदरखाने में इसे लेकर हलचल...

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। ज्योति सिंह शुक्रवार को पटना पहुंच चुकी हैं और आज रूबरू MRS.इंडिया आई ग्लैम MRS.बिहार और देसवा न्यूज़ की ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा के साथ जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात करेंगी।राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ज्योति सिंह आरा क्षेत्र की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जन सुराज कैंप के अंदरखाने में इसे लेकर हलचल तेज है।
राजनीति में नई शुरुआत की तैयारी
माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर से उनकी यह मुलाकात राजनीति में औपचारिक प्रवेश की दिशा में पहला कदम हो सकती है।जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी है, और पार्टी नए चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है।भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह पहले से ही जनता के बीच लोकप्रिय नाम हैं। अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के राजनीति में आने की खबर ने दोनों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि ज्योति सिंह की एंट्री से जन सुराज पार्टी को भोजपुरी बेल्ट में फायदा मिल सकता है।
ज्योति सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले ज्योति सिंह, पति पवन सिंह से सुलह करने के लिए लखनऊ उनके घर पहुंची थीं। यहां उन्होंने काफी हंगामा किया और पवन से मिलने की जिद की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो रोने लगी। इस घटना का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और पवन पर जबरन पुलिस बुलाने का आरोप लगाया।