भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, बोलीं -चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई ... न्याय चाहिए
भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे निजी विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। शुक्रवार को ज्योति सिंह ने जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की और अपने साथ हुए अन्याय पर खुलकर बात की।मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य चुनाव लड़ना या किसी प्रकार का टिकट मांगना..........

भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे निजी विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। शुक्रवार को ज्योति सिंह ने जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की और अपने साथ हुए अन्याय पर खुलकर बात की।मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य चुनाव लड़ना या किसी प्रकार का टिकट मांगना नहीं है।
न्याय और सुरक्षा के साथ है जनसुराज": प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा “मैं किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि एक महिला और बहन के तौर पर न्याय मांगने आई हूं। मेरे साथ जो हुआ, वो किसी और महिला के साथ न हो, यही चाहती हूं।”वहीं प्रशांत किशोर ने इस मुलाकात को "सामाजिक दायित्व" बताया और कहा:“ज्योति सिंह चुनाव लड़ने की बात करने नहीं आई थीं। उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय की बात की है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। जहां बात न्याय और सुरक्षा की होगी, जनसुराज हमेशा साथ खड़ा रहेगा।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पवन सिंह उनके पुराने परिचित हैं, लेकिन यह मामला पारिवारिक है, और इसमें उनकी सीधी दखल नहीं होगी
पवन सिंह ने लगाए राजनीतिक साजिश के आरोप
वहीं दूसरी ओर, पवन सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि ज्योति सिंह यह सब चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने के लिए कर रही हैं।“हमारा तलाक का मामला पिछले 3-4 सालों से कोर्ट में चल रहा है। अब इसे राजनीतिक रंग देकर मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।” बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बयानों ने न सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है और लोग दोनों पक्षों को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।