‎तेजस्वी यादव का बड़ा वादा: हर घर सरकारी नौकरी, JDU ने कहा- सदी का सबसे बड़ा झूठ

जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हुईं, राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के “हर घर, सरकारी नौकरी” के बड़े वादे ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के वादे पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे “सदी का सबसे बड़ा झूठ”..........

‎तेजस्वी यादव का बड़ा वादा: हर घर सरकारी नौकरी, JDU ने कहा- सदी का सबसे बड़ा झूठ

जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हुईं, राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के “हर घर, सरकारी नौकरी” के बड़े वादे ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के वादे पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे “सदी का सबसे बड़ा झूठ” करार दिया। 

अपहरण उद्योग और भ्रष्टाचार फला-फूला 
JDU के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि  “RJD और उसका नेतृत्व झूठ और छल की राजनीति में माहिर है। लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार में केवल  अपहरण उद्योग और भ्रष्टाचार फला-फूला था।”ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा,“जो लोग चारा घोटाला कर सकते हैं, वे रोजगार क्या देंगे?”उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक 10 लाख से अधिक नौकरियाँ दी जा चुकी हैं। साथ ही सरकार ने 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ नई नौकरियों का लक्ष्य निर्धारित किया है।उन्होंने कहा, “जनता किसी नेता के वादों के बजाय उसके रिकॉर्ड को देखती है, और आरजेडी का रिकॉर्ड बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से भरा है।”

‎तेजस्वी का जवाब: "हम रोजगार देंगे, बहाने नहीं"
‎दूसरी ओर, RJD नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो “हर उस परिवार में, जहाँ अब तक कोई सरकारी नौकरी नहीं है, एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।” ‎तेजस्वी ने वादा किया कि सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर विशेष रोजगार अधिनियम लाकर 20 महीनों में वादा पूरा किया जाएगा । उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछली 17 माह की सरकार में उन्होंने ‎5 लाख युवाओं को नौकरी दी,‎3.5 लाख शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाया।

‎‎तेजस्वी ने NDA सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा...
‎‎तेजस्वी ने NDA सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,‎“दो दशकों की सरकार बेरोजगारों को सहारा नहीं दे सकी। हम बेरोजगारी भत्ता नहीं, सरकारी नौकरी देंगे। बिहार अब आर्थिक न्याय का साक्षी बनेगा। बता दें कि बिहार की राजनीति एक बार फिर तेजस्वी यादव के महत्वाकांक्षी वादों और जदयू-भाजपा के तंजों के बीच झूल रही है। एक तरफ ‘हर घर नौकरी’ का लोकलुभावन वादा है, तो दूसरी ओर मौजूदा सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’। अब देखना यह होगा कि जनता वादों पर भरोसा करती है या अनुभव पर।