चिराग के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा का बगावती मूड, NDA में बढ़ी सिरदर्दी!,कुशवाहा बोले- इंतजार कीजिए...यह छल है..धोखा है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा मंथन जारी है। तीन दिन की लगातार बातचीत के बाद भले ही चिराग पासवान के साथ समझौता हो गया हो, लेकिन अब लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा नाराज़ हो गए हैं।शनिवार सुबह रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर राजनीतिक गलियारों में हलचल....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा मंथन जारी है। तीन दिन की लगातार बातचीत के बाद भले ही चिराग पासवान के साथ समझौता हो गया हो, लेकिन अब लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा नाराज़ हो गए हैं।शनिवार सुबह रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी।
कुशवाहा को 6 सीटें? डिमांड थी 20 की!
उन्होंने लिखा “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को गठबंधन में 6 सीटें मिल रही हैं, जबकि कुशवाहा 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि वे फिलहाल सहमत नहीं दिख रहे। वहीं नाराज़गी की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है, जिसमें अंतिम प्रयास के तहत कोई समाधान निकालने की कोशिश होगी।
दिल्ली में NDA की बड़ी बैठक
वहीं, दिल्ली में शनिवार सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह, और बिहार बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर विस्तृत मंथन किया जाएगा। कौन सी पार्टी, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी।इधर, आज दिल्ली में लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। कल होनेवाली ये बैठक बीजेपी से सीट फाइनल नहीं होने के कारण से टल गई थी।
संभावित सीटें
सूत्रों के अनुसार, बिहार NDA में सीट शेयरिंग का जो खाका तैयार हुआ है, वह कुछ इस प्रकार हो सकता है-जदयू को 102, भाजपा को 101, लोजपा (रा) को 24, हम को 10 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6 सीटें मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, NDA में आज सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है।बता दें कि जहाँ एक ओर एनडीए के भीतर चिराग पासवान के साथ लंबी बातचीत के बाद सहमति बन गई, वहीं उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी ने फिर से समीकरण को पेचीदा बना दिया है। अब सभी की नजरें दिल्ली की बैठकों पर टिकी हैं—क्या कुशवाहा मानेंगे, या फिर कोई नया मोड़ आएगा?