लालू यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, सूरजभान सिंह होंगे शामिल, तेजस्वी दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार की सियासत में आज का दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जो दोपहर 12 बजे राबड़ी आवास पर होगी। इस बैठक में न केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, बल्कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।बैठक में मुख्य फोकस सीट शेयरिंग, उम्मीदवारों के नाम और  पारस को लेकर....

लालू यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, सूरजभान सिंह होंगे शामिल, तेजस्वी दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार की सियासत में आज का दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जो दोपहर 12 बजे राबड़ी आवास पर होगी। इस बैठक में न केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, बल्कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।बैठक में मुख्य फोकस सीट शेयरिंग, उम्मीदवारों के नाम और  पारस को लेकर भी सारा मामला क्लियर हो जाएगा।। माना जा रहा है कि कई जटिल मुद्दों पर आज स्थिति साफ हो सकती है।

‎ बाहुबली सूरजभान सिंह RJD में होंगे शामिल
‎‎वहीं RJD को आज एक बड़ा चेहरा मिल सकता है। बिहार के चर्चित बाहुबली नेता सूरजभान सिंह आज अपनी पत्नी वीणा देवी और भाई के साथ RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव खुद सदस्यता दिलवाएंगे।यह एक हफ्ते में तीसरा मौका होगा जब किसी भूमिहार समुदाय के नेता ने RJD की सदस्यता ली है, जो पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

मोकामा सीट पर वीणा देवी की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से RJD का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यह वही सीट है जहां से अनंत सिंह की राजनीतिक पकड़ रही है। सूरजभान सिंह का परिवार इस क्षेत्र में वर्षों से प्रभावी रहा है, जिसे RJD भुनाना चाह रही है।सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं  राघोपुर और फुलपरास ।हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन इस संभावना ने राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज कर दी हैं।

‎शुक्रवार को हुई थी संसदीय दल की बैठक
‎इससे पहले शुक्रवार को राबड़ी आवास पर RJD संसदीय दल की एक अहम बैठक हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ और सभी नेताओं ने लालू यादव को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सौंपा।RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा "हम लोगों ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को अधिकृत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी निर्णय लेंगे, हम सब उसका सम्मान करेंगे।"

‎ महागठबंधन में सीट शेयरिंग भी फाइनल!
‎जानकारी के अनुसार, महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल आदि) में भी सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। आज इस पर औपचारिक ऐलान संभव है।RJD ने एक ओर जहां सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने की रणनीति पर काम तेज किया है, वहीं तेजस्वी यादव की दो सीटों से लड़ने की खबर और सूरजभान सिंह जैसे प्रभावशाली नेता की एंट्री पार्टी को नई ऊर्जा दे रही है। अब सबकी निगाहें दोपहर की बैठक और आज होने वाले संभावित सीट शेयरिंग ऐलान पर टिकी हैं।