तेज प्रताप यादव का बड़ा एक्शन!, सुगौली प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को पार्टी से हटाया,नामांकन को रद्द करने की मांग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ी कार्रवाई की है।उन्होंने पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में सुगौली विधानसभा सीट के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और प्रत्याशी पद से हटा दिया है।तेज प्रताप यादव ने इस संबंध में जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ी कार्रवाई की है।उन्होंने पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में सुगौली विधानसभा सीट के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और प्रत्याशी पद से हटा दिया है।तेज प्रताप यादव ने इस संबंध में जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी। उन्होंने लिखा कि “जनशक्ति जनता दल का अपना संविधान और नियम है, और किसी भी उम्मीदवार द्वारा इसके विपरीत कदम उठाना अनुशासनहीनता है।
महागठबंधन से संपर्क
तेज प्रताप यादव ने बताया कि श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी की अनुमति के बिना महागठबंधन का समर्थन प्राप्त कर चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया।इसे पार्टी की विचारधारा और नियमों के खिलाफ बताया गया।पार्टी की केंद्रीय समिति की जांच रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया कि चौधरी का आचरण “अनुचित और अनुशासनहीन” था । वहीं पार्टी ने निर्वाचन विभाग को इस घटना की जानकारी देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है।
नामांकन को रद्द करने की मांग
तेज प्रताप यादव ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय समिति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है कि चौधरी का आचरण अनुचित था। तेज प्रताप ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर उनके नामांकन को रद्द करने की मांग भी की है।बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सुगौली सीट से राजद के शशि भूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी।इस बार जनशक्ति जनता दल की अंदरूनी कार्रवाई ने इस सीट के समीकरण को और पेचीदा बना दिया है।
सुगौली सीट पर बदल गया समीकरण
बता दें कि सुगौली विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में आती है, जहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है।इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन पहले ही तकनीकी कारणों से रद्द हो चुका है।अब मुकाबला एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के इर्द-गिर्द सिमटता दिख रहा है।दरअसल जनशक्ति जनता दल की इस अंदरूनी कार्रवाई ने सुगौली सीट के समीकरण को और पेचीदा बना दिया है।













