बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी, सीएम नीतीश ने लिए कई अहम फैसले,डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 30 एजेंडों को स्वीकृति दी गई। फैसलों की फेहरिस्त में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक के महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।कैबिनेट बैठक में मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले भी लिए गए हैं। वहीं चार डॉक्टरों....

बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी,  सीएम नीतीश ने लिए कई अहम फैसले,डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 30 एजेंडों को स्वीकृति दी गई। फैसलों की फेहरिस्त में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक के महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।कैबिनेट बैठक में मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले भी लिए गए हैं। वहीं चार डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी फैसला लिया गया। 

डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त
बता दें कि बैठक में लखीसराय में पोस्टेड डॉ. कृतिका सिंह, जमुई में तैनात डॉ. निमिषा रानी, लखीसराय में पोस्टेड डॉ. कृति किरण, बेगूसराय में पोस्टेड डॉ. चंदना कुमारी को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।पूर्णिया जिले के रानीपतरा-पूर्णिया रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी के निर्माण के लिए 4485.56 लाख रुपए के अनुमानित लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी।

पटना मेट्रो से जुड़ा फैसला
वहीं  पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के 2 साल 8 महीने की अवधि के रख-रखाव काम के लिए सेवा कर रहित कुल अनुमानित खर्च 179.37 करोड़ नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को देने और प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यान्यवयन के लिए 3 कार सिंगल ट्रेनसेट को किराये पर लेने के लिए 21.154 करोड़ रुपए का अनुमोदन देते हुए इसके देखरेख की जिम्मेदारी नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिये जाने की मंजूरी दी गयी।