CM नीतीश के गृह जिले में RJD सुप्रीमो का जबरा फैन, शादी के कार्ड पर लालू की तस्वीर, कहा- जबतक नहीं आएंगे लालू..वरमाला नहीं डालूंगा
बिहार में एक तरफ जहां चुनाव का शोर है तो वहीं दूसरी ओर शादी का कार्ड सुर्खियों में छाया हुआ है। इस कार्ड के सुर्खियों में होने की वजह ये भी है कि यह कार्ड लालू परिवार से जुड़ा है। खबर सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा से है। जहां का एक शख्स आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन निकला। इतना ही नहीं, उसने खुद के वेडिंग कार्ड पर आरजेडी ...

बिहार में एक तरफ जहां चुनाव का शोर है तो वहीं दूसरी ओर शादी का कार्ड सुर्खियों में छाया हुआ है। इस कार्ड के सुर्खियों में होने की वजह ये भी है कि यह कार्ड लालू परिवार से जुड़ा है। खबर सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा से है। जहां का एक शख्स आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जबरा फैन निकला। इतना ही नहीं, उसने खुद के वेडिंग कार्ड पर भगवान गणेश की जगह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तस्वीर भी छपवाया है साथ ही साथ जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। लालू यादव और उनके परिवार का यह जबरा फैन सोशल मीडिया पर छा गया है।
लालू यादव का जबरा फैन
बता दें कि नालंदा का दूल्हा रविश यादव लालू यादव का जबरा फैन निकला। इसके अलावा उसने जो वेडिंग कार्ड छपवाया उसमें लालू यादव के फोटो के साथ जिंदाबाद के नारे भी लिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। कार्ड पर नजर डालें तो रविश यादव ने अपनी शादी के कार्ड पर लालू यादव की फोटो छपवाई है। इसके साथ ही लिखा कि, लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद।
सोशल मीडिया पर इस कार्ड की खूब चर्चा
सूत्रों की माने तो, रविश का कहना है कि, उसकी शादी में जब तक लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य नहीं आएगा, तब तक वह जयमाला नहीं डालेगा। बता दें कि, यह वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गया है। सोशल मीडिया पर ये कार्ड खूब चर्चा में है। रविश यादव का कहना है कि वह लालू यादव के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी शादी में लालू परिवार का आशीर्वाद चाहते हैं। ये कार्ड दिखाता है कि लालू यादव के प्रशंसकों की संख्या आज भी बहुत अधिक है। रविश यादव जैसे लोग आज भी लालू यादव को अपना आदर्श मानते हैं।
शादी के कार्ड की खूब चर्चा
दरअसल दूल्हा बनने वाले रविश कुमार आज सोमवार (5 मई) को पटना के राजद कार्यालय पहुंचा।इस दौरान रविश ने कहा कि, लालू यादव सच्चे समाजवादी नेता हैं। जबकि नीतीश कुमार अब समाजवादी नहीं रहे। उसने कहा कि, लालू ने बहुजनों को आवाज दी है। हमने कार्ड पर भगवान गणेश की जगह लालू की तस्वीर लगाई, क्योंकि वे युगपुरुष हैं। रविश ने बताया, अभी मेरा कार्ड लालू यादव तक नहीं पहुंचा है, लेकिन हमने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कार्ड दे दिया है। हम चाहते हैं कि लालू परिवार का कोई एक सदस्य मेरे शादी में जरूर आए। उसने साफ कहा कि अगर लालू परिवार से कोई सदस्य मेरी शादी में नहीं आता है तो मैं वरमाला नहीं डालूंगा। फिलहाल इस युवक और इसकी शादी के कार्ड की खूब चर्चा खूब हो रही है। बता दें कि युवक की शादी एक जून 2025 को होनी है।