पटना के बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती मनाएगी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे मुख्य अतिथि, नीरज कुमार बबलू ने दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी 9 मई को पटना के बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती को भव्य रूप में मनाएगी। इस अवसर पर राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का नाम "राणा भाभा सम्मेलन" रखा गया है। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी...

भारतीय जनता पार्टी 9 मई को पटना के बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती को भव्य रूप में मनाएगी। इस अवसर पर राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का नाम "राणा भाभा सम्मेलन" रखा गया है। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
नीरज कुमार बबलू ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम किसी जाति विशेष के लिए नहीं-नीरज बबलू
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य सरकार नीरज बबलू ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि वीर महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों की जयंती के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी सभी महापुरुषों की जयंती मनाती है, चाहे वे किसी भी समाज या वर्ग से जुड़े हों। यह हमारी परंपरा है।"भाजपा हमेशा सर्वसमाज के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।"