कटिहार में बारातियों से भरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, हादसे में 8 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बिहार के कटिहार में सोमवार यानी पांच मई  की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जीएमसीएच (पूर्णिया) रेफर कर दिया गया। चांदपुर अंतर्गत हनुमान मंदिर के समीप खड़े ट्रैक्टर से टकराने के बाद यह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना पोठिया थाना क्षेत्र की है।...

कटिहार में बारातियों से भरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, हादसे में 8 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बिहार के कटिहार में सोमवार यानी पांच मई  की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जीएमसीएच (पूर्णिया) रेफर कर दिया गया। चांदपुर अंतर्गत हनुमान मंदिर के समीप खड़े ट्रैक्टर से टकराने के बाद यह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना पोठिया थाना क्षेत्र की है। ये सभी 10 लोग एक स्कॉर्पियो में ही सवार थे। सभी मृतक पूर्णिया के बड़हरा कोठी के ढिबरा बाजार के रहने वाले थे।

मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई

बता दें कि बाराती ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से कोशकीपुर बारात जा रहे थे। चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई और ट्रैक्टर से टकरा गई। गाड़ी के पीछे बाइक से आ रहे एक बाराती ने बताया- 'हम डिबरा बाजार से आ रहे थे। खुदकीपुर जाना था। टिकापट्‌टी पुल के नीचे भुट्‌टे का ढेर रखा हुआ था। उस पर स्कॉर्पियो चढ़ गई। हम पीछे बाइक से थे। आगे मक्के से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़े ट्रैक्टर में घुस गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।  दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायलों और मृतक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची ।

खुशियों के बीच मातम 

वहीं  घटना को लेकर समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मुकेश ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष), पिता सिकलाल मंडल की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया है।एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबंधित थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया है तथा अस्पताल में भी पुलिस तैनात की गई है। घटना में मरे लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। बता दें कि इस खबर के बाद शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया है।