तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने मचाया कहर, युवक की मौके पर मौत,आगजनी कर प्रदर्शन

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मेजरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक की पहचान सिजुआ गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों.....

तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने मचाया कहर, युवक की मौके पर मौत,आगजनी कर प्रदर्शन

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मेजरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक की पहचान सिजुआ गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार पुलिस वाहन बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की गाड़ी अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे मौजूद एक ही परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस वाहन मौके पर ही रुक गया और आसपास के लोग दौड़कर मदद के लिए पहुंचे।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।

हादसे के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
पुलिस वाहन से हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया।स्थिति को संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हालात बिगड़ते देख एसएसबी के जवानों को भी बुलाया गया।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ, एडीपीओ और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है।गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।