BPSC TRE 4 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने बताया इस माह से शुरू होगी चौथे चरण की बहाली

आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन है और आज बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में घोषणा की है कि BPSC शिक्षक बहाली (4 BPSC TRE 4) की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी बहाली होने वाली है।

BPSC TRE 4 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने बताया इस माह से शुरू होगी चौथे चरण की बहाली
Bihar Education Minister Sunil Kumar

आज बिहार विधानसभा के  बजट सत्र का 11वां दिन है और आज बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने  विधानसभा में घोषणा की है कि BPSC शिक्षक बहाली 4 ( BPSC TRE 4) की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी बहाली होने वाली है।  BPSC को एक महीने के बाद इसकी अधियाचना भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं निकलेगा।

वैंकेसी आने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वहीं शिक्षा मंत्री  ने यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में बहाली के सवाल पर  कहा कि बीपीएससी के तहत 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की जा रही है। इसकी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयों से शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ने भेज दी है तो कुछ की आना बाकी है। वैंकेसी आने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।